बैतूल जिले में दिनांक 21 जून 2021 को कुल 19495 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया |
बैतूल से मोहम्मद अफ़सर खान की रिपोर्ट।
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए.के.तिवारी ने बताया कि बैतूल जिले में दिनांक 21 जून 2021 को कुल 19495 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें फर्स्ट डोज़ के कुल 18068 एवं सेकंड डोज के 1427 हितग्राही सम्मिलित रहे।
विकासखंड आमला को आवंटित दो हजार लक्ष्य के विरुद्ध 2254 व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया एवं 113 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गई। इसी प्रकार विकास खंड आठनेर में 1500 लक्ष्य के विरुद्ध 1209 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 81 प्रतिशत, विकासखंड बैतूल में शहरी क्षेत्र बैतूल एवं सेहरा 4300 लक्ष्य के विरुद्ध 3932 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 91प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
इसी प्रकार विकासखंड भैंसदेही में 1800 लक्ष्य के विरुद्ध 1368 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 76 प्रतिशत, विकासखंड भीमपुर में 1400 लक्ष्य के विरुद्ध 626 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 45 प्रतिशत, विकासखंड चिचोली में 1400 लक्ष्य के विरुद्ध 1280 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 91प्रतिशत, विकासखंड घोड़ाडोंगरी में 2100 लक्ष्य के विरुद्ध 3975 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 189 प्रतिशत, विकास खंड मुलताई में 2000 लक्ष्य के विरुद्ध 2667 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 133 प्रतिशत, विकासखंड प्रभात पट्टन में 1500 लक्ष्य के विरुद्ध 1344 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 90 प्रतिशत एवं विकासखंड शाहपुर में 1500 लक्ष्य के विरुद्ध 840 हितग्राहियों को टीकाकृत कर 56 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया।
बैतूल से मोहम्मद अफ़सर खान की रिपोर्ट।