कोरोना टीकाकरण महा अभियान का सफल आयोजन।
सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।
ग्राम बिचपुरी माल में आगनबाड़ी केंद्र पर मां सरस्वती, बाबा साहेब अंबेडकर की पूजा अर्चना कर टीकाकरण कार्य शुभारंभ किया गया। जिसमें शासन की ओर से 50 वैक्सीन लगाने के लिए दी गई थी। सभी ग्रामवासियों ने उत्सुकता दिखाते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना का टीका लगवाया। जिसमें 18 साल से ऊपर एवं 45 साल से ऊपर वाले शामिल थे। पैरा लीगल वालंटियर मुकेश कुम्हारे के द्वारा बताया गया कि आज पहला कोरोना वैक्सीन टीका स्वयं ने भी लगवाया है और लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री डीपी अहिरवार चेक करने आए थे। पटवारी देवव्रत यादव, सचिव सलीम खान, सहायक सचिव राजेश कुम्हारे, एएनएम अनुराधा कुम्हारे वैक्सीनेटर, सोनू परते वेरीफायर, आशा कार्यकर्ता रेखा कुम्हारे, ग्राम कोटवार केलाश कोगे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री सीता चौहान, सहायिका मीणा कोगे सहित ग्राम के युवा सदस्य सभी का विशेष सहयोग रहा।
सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।