कोरोना वोलेंटियर ने लोगों से वेक्सीन लगवाने के लिए किया दिवार पर लेखन।

कोरोना वोलेंटियर ने लोगों से वेक्सीन लगवाने के लिए किया दिवार पर लेखन।

गुड़ारिया वर्मा में लोगों को वेक्सीन लगवाने के लिए वोलेंटियर ने दिए पीले चावल।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। जावर नगर में शत प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य को लेकर जन अभियान परिषद के कोरोना वालियेन्टर और क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य ने आज दीवार लेखन कर टीकाकरण से शेष रहे लोगों के घरघर जाकर प्रेरित किया।

Corona Volunteer wrote on the wall to get people to get the vaccine.

कोरोना वालियेन्टर ने बताया कि यह टीका हमारे लिए सुरक्षा कवच है। वालियेन्टर ने यह भी बताया कि हम जहां भी जाएं मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Corona Volunteer wrote on the wall to get people to get the vaccine.

इस अवसर पर जन अभियान परिषद के कोरोना वालियेन्टर सहित प्राधिकृत अधिकारी वार्ड नंबर 4 शिवचरण विश्वकर्मा, नगर परिषद से अरुण शर्मा, कुमेर सिंह, कमलेश खत्री, राजपाल सिंह ठाकुर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, बलराम मालवीय, मनोज सोलंकी, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, आशीष सोनी, रोहित ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Corona Volunteer wrote on the wall to get people to get the vaccine.

कोरोना वोलेंटियर अनिल राठौर ने बताया कि जावर तहसील के गुड़ारिया वर्मा में लोगों को वेक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

Corona Volunteer wrote on the wall to get people to get the vaccine.

लोगों से कह रहे हैं कि स्थानीय वेक्सीन सेंटर पर पहुँचकर वेक्सीन लगवाएं। दूसरों को भी प्रेरित कर वेक्सीन लगवाएं और मास्क का उपयोग हमेंशा करे।

Corona Volunteer wrote on the wall to get people to get the vaccine.

कोरोना वोलेंटियर द्वारा कहा जा रहा है की कोरोना से बचाव का उपाय केवल और केवल वैक्सीन ही है इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद थे।

Corona Volunteer wrote on the wall to get people to get the vaccine.

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *