वैक्सीनेशन करवाने गांवो में लगातार पहुंच रही नेहरू युवा केंद्र की टीम ने जनसहयोग से बांटे उपहार।

वैक्सीनेशन करवाने गांवो में लगातार पहुंच रही नेहरू युवा केंद्र की टीम ने जनसहयोग से बांटे उपहार।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। नेहरू युवा केंद्र हरदा की टीम में कोरोना वॉलिंटियर्स स्वयंसेवक द्वारा लगातार गांवो में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वैक्सीन लगाने हेतु वैक्सीनेशन सेंटरो पर पहुंच कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाई गई। जिला युवा अधिकारी श्रीमति मोनिका चौधरी ने बताया की आज टिमरनी विकासखंड के ग्राम पंचायतो में पहुंच कर लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को वैक्सीन लगवाई गई।

The team of Nehru Yuva Kendra distributed gifts with public cooperation.

जनसहयोग प्रथम 25 वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को दिये उपहार:

नेहरू युवा केंद्र हरदा टीम द्वारा एक दिन पूर्व ही प्लानिंग के तहत लोगों से जन सहयोग करके टिमरनी विकासखंड के ग्राम पंचायत करताना सरपंच, सचिव, ग्राम कोटवार, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल तजपुरा, कोरोना वॉलिंटियर्स आदि को निर्देशित किया गया था कि ग्राम करताना के सभी लोगों तक सूचना दी जाए कि ग्राम पंचायत में लगने वाले वैक्सीन सेंटर पर प्रथम 25 लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को उपहार स्वरूप एक व्यक्ति को एक गिफ्ट दिया जाएगा।

The team of Nehru Yuva Kendra distributed gifts with public cooperation.

जिससे लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। नेहरू युवा केंद्र हरदा टीम द्वारा प्रथम 25 लोगों को उपहार दिए गए। इस समय कोरोना वॉलिंटियर्स राहुल जाट, ग्राम पंचायत सचिव रामदास नायर, सह सचिव रितेश गिनारे, एएनएम उर्मिला भुमरकर, एसएचओ निधि गौर, आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम कोटवार आदि मौजूद थे।

The team of Nehru Yuva Kendra distributed gifts with public cooperation.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *