रक्तदान महादान, रक्तदान जीवनदान।
जिला न्यायालय परिसर हरदा में रक्तदान शिविर आयोजित।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चन्द्रा के मार्गदर्शन तथा उपस्थिति में एवं कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, सिविल सर्जन श्री शिरिष रघुवंशी सहित अन्य न्यायाधीशगण तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में 26 जून 2021 को जिला न्यायालय परिसर हरदा में प्रातः 10 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायालय के कर्मचारीगण, पीएलव्हीगण एवं समाजसेवी आदि लोगों ने उपस्थित होकर रक्तदान किया। रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है, कई रक्तदाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया एवं रक्तदान के उपरांत वह काफी उत्साहित एवं प्रसन्न थे। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के दौरान रक्तदान करने से निश्चित रूप से हम किसी की जान बचा सकते हैं। प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती चन्द्रा मेडम ने आम जनता से अपील की है कि आगे भी वह स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करें एवं दूसरे की प्राणरक्षा हेतु अपना योगदान दें। रक्तदान उपरांत रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।