95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वधान में किया गया वृहद वृक्षारोपण।

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वधान में किया गया वृहद वृक्षारोपण।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। 26 जून 2021 को 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान से श्याम तारा महिला महाविद्यालय मिर्जामुराद राजा तालाब में वृहद पौध रोपण किया गया। कुल 1000 पौधे लगाए गए जिसमें सागौन, नीम, अर्जुन, आंवला, अमरूद, महोगनी आदि के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार वृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन थे तथा विशिष्टअतिथि श्री कालिका सिंह निदेशक पर्यावरण विभाग वाराणसी मंडल थे।

Massive tree plantation done under the joint aegis of 95 Battalion CRPF

इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने आज नशा मुक्ति दिवस पर महाविद्यालय के छात्राओं को जागरूक किया साथ ही साथ यह भी बताया कि हमें जीवन में आगे बढ़ना है तो नशा से बचना है और अपने घर परिवार और समाज को भी नशा से मुक्ति दिलाना है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह ब्रांड अंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तरप्रदेश सरकार ने की। इस अवसर पर श्री अनिल सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई साथ ही साथ नशा मुक्ति की भी शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि महोदय ने भी सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया और वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किए। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु श्याम तारा महिला महाविद्यालय एवं आसपास के इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया गया।

Massive tree plantation done under the joint aegis of 95 Battalion CRPF

इस अवसर पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश मिश्रा, सहायक कमांडेंट श्री राजेश कुमार पांडे सहित जवान तथा श्याम तारा महिला महाविद्यालय से राजेंद्र प्रताप प्रबंधक, बिंदु सिंह उपाध्यक्ष, अजय, डॉक्टर सुरेंद्र प्राचार्य, डॉक्टर संगीता, विनोद पटेल, आनंद विजय, सविता, रुपेश आदि लोगों ने भाग लिया।

Massive tree plantation done under the joint aegis of 95 Battalion CRPF

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *