थाना प्रभारी ने यातायात नियम बताकर लोगों किया जागरूक।

थाना प्रभारी ने यातायात नियम बताकर लोगों किया जागरूक।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। पुलिस द्वारा लोगों और परिवहन चालकों को यातायात नियम और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। जावर पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में मंगलवार को जावर जोड़ पर यह कार्यक्रम कार्यक्रम हुआ।

The station in-charge made people aware by telling the traffic rules.

इसमें थाना प्रभारी ने लोगों और परिवाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के जुड़े बिंदुओं पर जागरूक किया। इसके लिए उन्हें नियम के पर्चे भी बंटवाए।

The station in-charge made people aware by telling the traffic rules.

सड़क पर वाहन चलाते समय और पैदल चलते वक्त होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति सजग किया।

The station in-charge made people aware by telling the traffic rules.

वहीं थाना प्रभारी ने साइबर अपराधों के बारे में बताकर जागरूक किया। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने घर के आसपास होने वाले अपराध या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दे। अनजान लोगों से वाटसएप्प और फेसबुक पर अनजान लोगों से बातचीत न करें। इस दौरान तेजसिंह कप्तान, एसआई लोकेश सोलंकी, महेंद्र राजपूत, मृत्युंजय तिवारी सहित वाहन चालक सहित बी लोग उपस्थित थे।

The station in-charge made people aware by telling the traffic rules.

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *