अशासकीय विद्यालय संचालकों ने आरटीई प्रवेश, शुल्क निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन।

अशासकीय विद्यालय संचालकों ने आरटीई प्रवेश, शुल्क निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन।

भोपाल से अरुण द्विवेदी की रिपोर्ट।

प्रांतीय संगठन द्वारा अशासकीय विद्यालय संचालकों को RTE प्रवेश एवं RTE शुल्क प्रतिपूर्ति विषयक समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यालय, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र में संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा व्यक्तिगत रूप से संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस.से मुलाकात कर अवगत कराया गया। जिसमें से कुछ समस्यायों पर त्वरित निराकरण एवं RSK तकनीकी टीम द्वारा सहयोग से हल प्राप्त हुए। उपरोक्त दोनों पत्रों पर समक्ष चर्चा कर कुछ विषयों पर संचालक द्वारा शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया है। प्रांतीय संगठन के मंडल में, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह दाँगी, प्रांतीय प्रवक्ता श्री ज्ञानेंद्र दुबे, जिलाध्यक्ष भोपाल श्री शिवकुमार शुक्ला, धार जिला सचिव श्री यशवंत गोयल, श्री महेश तिवारी भोपाल, श्री देवेंद्र भट्ट जी बदनावर, श्री हरिहर सहाय शाजापुर, श्री शाहनवाज खान शाजापुर आदि शामिल हुए। समस्त संचालकों के हितार्थ सतत क्रियाशील प्रांतीय संगठन।

Non Government school operators submitted memorandum for RTE admission, fee redressal.

भोपाल से अरुण द्विवेदी की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *