रहटगांव से जोड़ी जाए नज़रपुरा मोहनपुर की बिजली लाइन।

रहटगांव से जोड़ी जाए नज़रपुरा मोहनपुर की बिजली लाइन।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। टिमरनी विधायक श्री संजय शाह से नज़रपुरा के ग्रामीणों ने आवेदन देकर मांग की है कि नज़रपुरा क्षेत्र की बिजली लाइन रहटगांव से जुड़वाई जाए। ग्रामीण सुभाष किरार ने बताया की आए दिन विगत कई वर्षों से विभाग को आवेदन निवेदन कर नज़रपुरा की बिजली लाइन रहटगांव से जोड़ने का आवेदन दिया गया परंतु विभाग द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। साथ ही विगत एक माह से ग्राम में ना वोल्टेज रहता है ना फेस कई बार ग्राम में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद रखी जाती हैं। कई बार तो रात्रि में बिजली काट दी जाती है। जिसमें ग्रामीण बिना बिजली के रात्रि में रहने को मजबूर हैं। एक ओर 100 मीटर नदी के पार रहटगांव में निरंतर बिजली रहती है। इस प्रकार के भेदभाव नज़रपुरा वासियों के साथ विभाग द्वारा किया जाता है जबकि नज़रपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। वन विभाग के ऑफ़िस, अतिथि रेस्टहाउस है जहाँ बिजली का होना अतिआवश्यक है। समस्या को विधायक शाह को बताया जिस पर विधायक शाह द्वारा डीई हरदा से फोन कर समस्या बताई गई एवं जल्द से जल्द बिजली लाइन रहटगांव से जोड़ने की बात कही जिसमें विभाग द्वारा जल्द ही स्टीमेट बनाकर लाइन जोड़ने का कार्य करने एवं समस्याओं को दूर करने आश्वासन दिया गया। इस दौरान ग्रामीण सुभाष किरार, शुभम वर्मा, मुकेश पाखरे, महेश साकल्ले, बसंत मालवीय, नज़रसिह धुर्वे, गौरीशंकर तंवर, बजुलाल पवार, मौजूद रहे।

The power line of Nazarpura Mohanpur should be connected to Rahatgaon.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *