खंडवा जिले की खालवा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार।

खंडवा जिले की खालवा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार।

खालवा से मुकेश भार्वे की रिपोर्ट।

झोलाछाप बंगाली डॉक्टरो द्वारा धड़ल्ले से ईलाज किया जा रहा है और इलाज के नाम पर भोले भाले आदिवासीयो से एक मोटी रकम ली जाती है।

In the rural area of ​​​​Khalwa tehsil of Khandwa district, there is a lot of fake doctors.

आखिर इन झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले इतने बुलंद क्यों है। क्या इन्हें प्रशासन का कोई ख़ौफ़ नहीं है। ये फर्जी डॉक्टर किसकी सरपरस्ती में बेख़ौफ़ होकर ईलाज करते हैं।

In the rural area of ​​​​Khalwa tehsil of Khandwa district, there is a lot of fake doctors.

खबर के चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग इन पर क्या ठोस कार्यवाही करता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा। स्वास्थ्य विभाग में बैठे ज़िम्मेदार अधिकारियों को सब कुछ मालूम होने के बाद भी इन झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही करने में इन्हें कौन रोकता है। जबकि इन फर्जी डॉक्टरों के इलाज से अनेकों अनेक लोग हर साल असमय काल के गाल में समा जाते हैं।

In the rural area of ​​​​Khalwa tehsil of Khandwa district, there is a lot of fake doctors.

खालवा से मुकेश भार्वे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *