मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं नेशनल लोक अदालत हेतु बैठक का हुआ आयोजन

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई 2021 कोे।

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं नेशनल लोक अदालत हेतु बैठक का हुआ आयोजन

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में पूरे प्रदेश में 10 जुलाई 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा की अध्यक्षता में विशेष न्यायाधीश एवं लोक अदालत प्रभारी अधिकारी कुमारी भावना साधौ, न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह तथा बार संघ अध्यक्ष श्री बी.के. पाटिल एवं समस्त अधिवक्तागणों की उपस्थिती में शनिवार 03 जुलाई 2021 को ए.डी.आर. सेन्टर भवन हरदा में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं लोक अदालत के संबंध में प्रिंसिटिग बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा श्रीमती चन्द्रा द्वारा 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण एवं सफल आयोजन हेतु अधिवक्तागण से सहयोग हेतु अनुरोध किया गया हैं।

National Lok Adalat will be organized on 10 July 2021.

बैठक में विशेष न्यायाधीश हरदा कुमारी भावना साधौ के द्वारा मध्यस्थता योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिसमें मध्यस्थता अधिकारी द्वारा पक्षकारों के मध्य आपसी विवाद को सहमति के आधार पर निराकरण कराया जाता है।बैठक में न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमान प्रदीप राठौर द्वारा हरदा जिले के पक्षकारगणों से अनुरोध किया गया है कि नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई 2021 में अपने प्रकरणो का निराकरण कर समय एवं धन की बचत कर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये।

National Lok Adalat will be organized on 10 July 2021.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *