औरंगाबाद में दानिश खान से तलवारों का ज़खीरा बरामद।
पुंडलीकनगर और जिन्सी पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई।
औरंगाबाद से अब्दुल कय्यूम की रिपोर्ट।
औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के पुंडलीकनगर और जिन्सी पुलिस ने संयुक्त रुप से अमृतसर से पार्सल द्वारा बीते कुछ दिनों से मंगाए जा रहे तलवारों का जखिरा बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान इरफान खान उर्फ दानिश खान के रुप में की गई है। पुलिस ने इस आरोपी से 36 तलवारों के अलावा 6 खुखरी और 2 गुप्ती जब्त की है।
कुरियर से मंगाई जा रही थी तलवारें:
जिन्सी थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वीएम केन्द्रे ने बताया कि शनिवार की दोपहर पुंडलीकनगर थाना के प्रभारी पीआई घनशाम सोनवने को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्ल्यू डार्ट कुरियर से अमृतसर के अरमान इंटरप्राईजेस द्वारा पार्सल के रूप में शहर में तलवारे मंगायी गई हैं। इसी सूचना पर एपीआई सोनवने और उनकी टीम ने सेवन हिल उड़ान पुल के नीचे जाल बिछाया। जहां उन्हें ब्ल्यू डार्ट कुरियर का पार्सल ले जाता हुआ टेम्पो क्रमांक एमएच 20 ईजी 1107 नजर आया। पुलिस ने वाहन को रोककर पार्सल की तलाशी लेने पर उन्हें शहर के बायजीपुरा निवासी इरफान खान उर्फ दानिश खान के नाम पर एक पार्सल बरामद हुआ। पार्सल पर लकड़ी के खिलौने लिखा हुआ था। तलाशी लेने पर उसमें 5 तलवारे थी। आरोपी दानिश खान शहर के जिन्सी थाना क्षेत्र का निवासी होने से पुंडलीकनगर पुलिस ने जिन्सी पुलिस की मदद से शनिवार की देर रात उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की।
36 तलवारें हुईं जब्त:
पुलिस के पूछताछ में आरोपी इरफान खान उर्फ दानिश खान पिता अयुब खान ने बताया कि वह पिछले कई माह से अमृतसर से तलवारे मंगा रहा था। पुलिस ने उससे 36 तलवारें, 6 खुखरी और 2 गुप्तियां जप्त की। पीआई केन्द्रे ने आशंका जताया कि बीते कुछ माह में इस आरोपी ने कई तलवारें शहर में बेची हैं। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि जिन लोगों ने आरोपी दानिश खान से तलवारें खरीदी हैं, वह तत्काल जिन्सी थाना में जमा करें। अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, आरोपी दानिश खान को न्यायालय में पेश करने पर उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।
यह कार्रवाई शहर के पोलीस कमिशनर डॉ.निखिल गुप्ता, डीसीपी डॉ.दिपके गिरे, एसीपी श्री निशिकांत भुजबल के मार्गदर्शन में पीआई वीएम केन्द्रे, एपीआई घनशाम सोनवने, पीएसआई गोकुल ठाकुर, शेख सरवर, दत्ता शेलके, एएसआई अयुब पठाण, संपत राठोड, हारुण शेख, भाउसाहाब जगताप, गणी शेख, बालू थोरात, पुलिस सिपाही सुनील जाधव, संजय गावंडे, इरफान खान, बालाराम चौरे, अजय कांबले, दीपक जाधव, मांटे, प्रविण गुले ने पूरी की।
औरंगाबाद से अब्दुल कय्यूम की रिपोर्ट।