भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव का पुनर्गठन किया गया।

भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव का पुनर्गठन किया गया।

दीपक पटेल अध्यक्ष और सियाराम गौर बने मंत्री।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव का किसान सम्मेलन ग्राम फुलड़ी में सोमवार को आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश पटेल सोडलपुर द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रांतीय संगठन मंत्री श्री मनीष शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री आनंदराम किरार, जिला मंत्री श्री भगवानदास गौर मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।

Bhartiya Kisan Sangh Tehsil Rahatgaon reorganized.

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान बलराम भारत माता के चित्र पर माध्य अर्पण सहित संगठन का भगवा ध्वज लहरा कर किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री श्री मनीष शर्मा ने कहा कि ग्राम इकाई हमारे संगठन की नींव है। अगर हमारी ग्राम इकाई मजबूत होगी तो हमारा संगठन और भी अधिक मजबूत होगा। खेती में परिवर्तन जैविक खेती एवं खेती में नवाचार का कार्य हमारे किसान भाइयों को करना चाहिए। जिससे हमारे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी श्री भगवानदास गौर द्वारा वर्तमान तहसील कार्यकारिणी को भंग करने की कार्यवाही की गई। इसके पश्चात श्री भगवानदास गौर के द्वारा रहटगांव तहसील की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सोडलपुर निवासी श्री दीपक पटेल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं श्री सियाराम गौर को मंत्री नियुक्त किया गया। इसके साथ श्री गौरीशंकर किरार नजरपुरा एवं श्री नारायण गौर को उपाध्यक्ष, सह मंत्री श्री भंवरसिंह राजपूत दुधकच्छ, युवा वाहिनी संयोजक श्री विनोद लोवंशी उन्द्राकच्छ, श्री दिनेश गौर फुलड़ी को तहसील में मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। तहसील कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति भी की गई। इन सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व तहसील मंत्री श्री पवन गौर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व तहसील अध्यक्ष श्री लोकेश गौर, जिला सदस्य श्री हरिओम गौर, श्री विष्णुप्रसाद गौर, श्री शिवशंकर गौर, श्री राहुल भाटी, श्री अनिल गौर, श्री केवलराम गेंदर, श्री गणेश रानवे और श्री सुदामा गौर उपस्थित रहे।

Bhartiya Kisan Sangh Tehsil Rahatgaon reorganized.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *