शाहबाबू उर्दू हाई स्कूल जूनियर कॉलेज हमजा प्लॉट मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

शाहबाबू उर्दू हाई स्कूल जूनियर कॉलेज हमजा प्लॉट मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

अकोला से सैय्यद असरार हुसैन की रिपोर्ट।

अकोला। शाहबाबू उर्दू एजुकेशन सोसायटी पातुर द्वारा संचालित अकोला स्थित शाहबाबू हमजा प्लॉट उर्दू हाई स्कूल में सोसायटी के सीईओ सै इसहाक राही सर के हाथों वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। शाहबाबू एजुकेशन सोसायटी पातुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सैयद इसहाक राही पिछले 50 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान प्रदान करने का महान कार्य कर रहे हैं। राही सर पर्यावरण प्रेमी भी हैं। इसी के चलते हुए वह अपनी शालाओं में भी वृक्षों को खास अहमियत देते हैं जिसके चलते स्कूले हरी भरी दिखाई देती है। जिसकी वजह से विद्यार्थी भी आनंदित रहते हैं। इस समय राही सर के हाथों से अनेक पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही साथ इस समय पर कई पौधे भी बांटे गए। इस तरह स्कूल में कई नए पौधे लगाए गए। शाहबाबू विद्यालय समय-समय पर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन करती है। आज कोरोना बीमारी की महामारी के दौर में हर तरफ ऑक्सीजन की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए हरित सेना ने कई पेड़ लगवाकर अपना कर्तव्य पूरा किया।कोरोना रोग के दिशा-निर्देशों व नियमों का पालन करते हुए प्राचार्य मोहम्मद आरिफ, स्कूल के शिक्षक और सभी कर्मचारी इस समय उपस्थित थे।

Organizing tree plantation program at Shahbabu Urdu High School Junior College Hamza Plot.

अकोला से असरार अहमद की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *