कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे से मिले छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महन्त जी।

कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे से मिले छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महन्त जी।

गौशाला, गौठान, गोधन न्याय योजना तथा कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों पर की चर्चा।

निकट भविष्य में शिवरीनारायण पधारने की बातें भी हुई।

शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे से राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग तथा पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ एवं श्री शिवरीनारायण मठ ने सौजन्य मुलाकात कर राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया।

Discussion on various topics related to Gaushala, Gauthan, Godhan Nyay Yojana and agriculture.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज ने श्री चौबे जी के बंगले में जाकर उनसे सौजन्य मुलाकात की इस दौरान कृषि मंत्री से उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित अनेक गौशालाओं के विकास के संदर्भ में विचार विमर्श किया साथ ही गौठान को और अधिक जन उपयोगी बनाए जाने के संदर्भ में भी चर्चा की, श्री चौबे ने चर्चा के दौरान कहा कि विगत 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य में जो सरकार थी उसने गौ माताओं के संरक्षण एवं संवर्धन पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जिससे गौ माताओं की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी इसमें बहुत सुधार हुआ है किंतु अभी इस क्षेत्र में और भी कार्य करना बाकी है उन्होंने राजेश्री महन्त जी को गौ संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आपने पूरे राज्य का सघन दौरा करके प्रत्येक गौशालाओं एवं गौठानों में पहुंचकर छत्तीसगढ़ सरकार कि गौ माताओं के प्रति सकारात्मक सोंच को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य बड़ी कर्मठता, सरलता एवं सहजता से पूर्ण किया है, हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य को विशेषकर गौपालन और कृषि के क्षेत्र में काफी आगे ले जाना चाहते हैं, इसके लिए प्रशासनिक क्षेत्र में यदि कोई बाधाएं आती हो तो हमें अवगत कराएं राजेश्री महन्त जी ने कहा कि आपके द्वारा कृषि मंत्री के उत्तरदायित्व का निर्वाह किये जाने के पश्चात सरकार के प्रति किसानों का विश्वास बढ़ा है एवं छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया श्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देशन में राज्य निरंतर विकास की ओर अग्रसर हुआ है। श्री चौबे को उन्होंने निकट भविष्य में शिवरीनारायण पधारने का आग्रह किया इस पर उन्होंने कहा कि आप हमें जब शिवरीनारायण बुलाएं हम आने के लिए तैयार हैं। चर्चा के दौरान चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, मीडिया प्रभारी निर्मलदास वैष्णव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Discussion on various topics related to Gaushala, Gauthan, Godhan Nyay Yojana and agriculture.

शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *