पाठशाला शुरू करने के लिए कई पालक ने दिया निवेदन।
पातूर से सैय्यद असरार हुसैन अकोला की रिपोर्ट।
पातुर स्थित कई अभिभावकों ने पाठशाला शुरू करने के लिए सौंपा निवेदन। राज्य के कोविड-19 मुक्त ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा आठवीं से 12 वीं तक की कक्षाएं सुरक्षित स्तर पर शुरू करने संबंधी महाराष्ट्र शासन ने 7 जुलाई को मार्गदर्शन सूचना प्रकाशित की है।
इस मार्गदर्शन सूचना के उपलक्ष्य में पातुर तथा ग्राम शिर्ला निवासी अनेक अभिभावकों ने पातूर की पाठशाला शुरू करने के लिए निवेदन दिया है। अभिभावकों ने यह निवेदन शाहबाबू हाईस्कूल ज्यु कॉलेज के प्राचार्य, शाहबाबू एजुकेशन सोसाइटी पातुर के अध्यक्ष और सचिव, मुख्याधिकारी नगर परिषद पातुर तथा ग्राम सेवक शिर्ला को दिया है।
निवेदन में अभिभावकों ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पाठशालाए बंद होने से उनके पाल्यों कि शिक्षा का बहुत नुकसान हो रहा है। बच्चे घर पर ही रह कर घंटों तक मोबाईल देख रहे हैंl इस का दुष्परिणाम नजर आ हे हैंl इसलिए तत्काल पाठशाला शुरू करें इस प्रकार की विनती अभिभावकों ने इस निवेदन में की है।
पातूर से सैय्यद असरार हुसैन अकोला की रिपोर्ट।