दैनिक विंध्य सत्ता संपादक एवं पत्रकार विकास परिषद के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से की सौजन्य भेंट।
पत्रकारों की समस्याओं को लेकर की गई चर्चा विधानसभा अध्यक्ष ने निदान का दिया आश्वासन।
भोपाल से विजय सिंह पंसोरिया की रिपोर्ट।
भोपाल। दैनिक विंध्य सत्ता समाचार पत्र के संपादक एवं पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुसमाकर श्रीमाली एवं दैनिक विंध्य सत्ता के उप संपादक एवं पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी श्री कमलेश कुशवाहा, साप्ताहिक कुंडेश्वर टाइम्स रीवा संस्करण के उप संपादक एवं पत्रकार विकास परिषद के मध्यप्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उपेंद्र प्यासी पत्रकार विकास परिषद के दमोह जिला संयोजक एवं दैनिक विंध्य सत्ता दमोह जिला ब्यूरो मोहन पटेल ने 6 जुलाई 2021 को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्षजी श्री गिरीश गौतम से मुलाकात कर दैनिक विंध्य सत्ता समाचार पत्र के प्रकाशन एवं समाचार पत्र के विकास और विस्तार के विषय में चर्चा की।
इस दौरान पत्रकार विकास परिषद के सभी पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश के ग्रामीण अंचल में कार्य कर रहे पत्रकारों की समस्याओं से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए ग्रामीण पत्रकारों को भी अधिमान्यता की श्रेणी में लाए जाने एवं शासकीय सुविधाओं का लाभ दिए जाने संबंधी बात को रखा। जिस पर विधानसभा अध्यक्षजी ने उदारतापूर्वक विचार करते हुए कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया। विदित हो कि अपने भोपाल प्रवास के दौरान पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दैनिक विंध्य सत्ता समाचार पत्र के संपादक श्री एस के कुसमाकर सहित पत्रकार विकास परिषद के सभी पदाधिकारीयों ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर विभिन्न जनप्रतिनिधियों मध्यप्रदेश शासन के मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा करेंगे। इस कड़ी में 6 जुलाई को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्षजी से मुलाकात कर उनसे चर्चा की गई।
भोपाल से विजय सिंह पंसोरिया की रिपोर्ट।