विधायक ने कृषि विभाग के सहायक संचालक से बात कर नौसर को रुंदलाय समिति खरीदी केन्द्र से जोड़ने की चर्चा।

विधायक ने कृषि विभाग के सहायक संचालक से बात कर नौसर को रुंदलाय समिति खरीदी केन्द्र से जोड़ने की चर्चा।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत चार गांव जुड़े हुए हैं। जिनमें से तीन गांव करताना, गोदडी और काथडी के किसानों की मूंग प्रिंस वेयर हाऊस में समर्थन मूल्य पर खरीदी सेवा सहकारी समिति रुंदलाय दारा की जा रही है। करताना समिति का एक ही गांव नौसर को शामिल नहीं किया गया था। जिसके चलते किसान समर्थन मूल्य पर मूंग फसल मनाएं बेच पा रहे थे। किसानों को मजबूरन कम भाव पर मंडी में ले जाकर मूंग की फसल बेचना पड़ रहा है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि श्री सुनिल दुबे द्वारा नौसर गांव के किसानों की समस्या से विधायक श्री संजय शाह को अवगत कराया गया। विधायक श्री संजय शाह दारा क्षि विभाग के एसडीओ कपिल बेड़ा से चर्चा कर नौसर गांव को भी रुंदलाय समिति द्वारा की जा रही खरीदी केन्द्र से जोड़े जाने की बात कही। मंगलवार को केन्द्र पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि श्री सुनिल दुबे द्वारा खरीदी संबंधी जानकारी ली गई। समिति के सहायक प्रबंधक श्री गोविंद रायखेरे ने बताया कि आज तक केन्द्र पर मूंग खरीदी कुल 2805 क्विटल हो चुकी है। केन्द्र में 10 गांव शामिल हैं। प्रतिदिन 450 क्विटल मूंग खरीदी की जा रही है। अभी तक 221 किसान से मूंग की खरीदी की जा चुकी है।

The MLA talked to the Assistant Director of the Agriculture Department

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *