किसानों की मूंग खरीदी सहित भुगतान समय सीमा तय हो:देवेन्द्र पटेल।

किसानों की मूंग खरीदी सहित भुगतान समय सीमा तय हो:देवेन्द्र पटेल।

बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट।

मध्यप्रदेश में किसानों ने मूंग की फसल में बेहतरीन पैदावार की है पर किसानों की मेहनत खेत, खलिहान, खरीदी केन्द्र एवं मंडियों में खुले में पड़ी हुई है। व्यापारी तरह तरह की नुस्ख निकाल कर उसे नापास कर रहे हैं। जिससे किसानों में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है।

Time limit should be fixed for farmers including moong purchase: Devendra Patel.

उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री देवेन्द्र पटेल ने सोसायटी के खरीदी केन्द्रो पर जाकर किसानों के माल की स्थिति का अवलोकन किया। किसान अत्यधिक परेशान हाल था समय पर तुलाई न होना, मूंग को घटिया किस्म की बताना, समय पर भुगतान नहीं होना आदि समस्याओं को लेकर विधायक श्री देवेन्द्र पटेल ने मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल से चर्चा कर किसानों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुये समय सीमा में मूंग की खरीदी एवं भुगतान करने हेतु ज्ञापन सौपा। मूंग खरीदी के पेचीदा नियमों को परिवर्तित किया जाये जो किसानों के हित में नहीं हैं उसे सुनिश्चित किया जाये।पिछले वर्ष में किसानों का चना, गेंहूं, अरहर की फसलें खराब हुई थी। उनको बीमा राशि एवं मुआवजा दिया जाये। श्री देवेन्द्र पटेल ने बताया कि उन्होंने मूंग खरीदी केंद्रों पर जाकर किसानों से चर्चा की है। उन्होंने बताया है कि उनकी मूंग को खरीदा नहीं जा रहा है। उसे वापस किया जा रहा है। ये किसान विरोधी एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जी से भी आपके माध्यम से निवेदन करता हैं कि शीघ्र ही किसानों की समस्या का निदान हो जिससे किसान की अर्थव्यवस्था न डगमगाये जिससे किसान धान की फसल समय सीमा में लगा सकें।विधायक ने बढ़ती महगाई पर भी ध्यान आकर्षित कराया रसोई गैस, खाध्य पदार्थ, पेट्रोल, डीजल, किराया दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया। भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। जिस पर काबू करने की आवश्यकता है।

Time limit should be fixed for farmers including moong purchase: Devendra Patel.

बरेली से यशवंत सराठे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *