विधायक ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ, खिलाड़ियों को दी पांच लाख की सौगात।
बरेली से यशवंत सराठे की रिपोर्ट।
बरेली। बरेली में शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ उदयपुरा विधायक श्री देवेन्द्र पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम विधायक श्री देवेन्द्र पटेल ने प्रारम्भ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। यह कबड्डी प्रतियोगिता विधायक द्वारा प्रदान की गई पांच लाख रूपये की राशि से खरीदी गई मेट पर शुरू की गई।
इस अवसर पर विधायक द्वारा शाला प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य किया गया। उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री देवेन्द्र पटेल ने कहा कि कबड्डी भारत देश का प्रमुख परम्परागत खेल है। वह चाहते हैं कि उनके क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रौशन करें।
इसके जो भी आवश्यकता होगी वह उसके लिए तैयार हैं। यहां उल्लेखनीय है कि विधायक श्री देवेन्द्र पटेल ने विद्यालय विकास के लिए भी तीन लाख रूपये की राशि प्रदान की। विधायक श्री देवेन्द्र पटेल ने आगे कहा कि भविष्य में खेल और विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए वह कृत संकल्पित हैं।
बरेली से यशवंत सराठे की रिपोर्ट।