आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न।
करना होगा कोविड गाइड लाइन का पालन: विधायक।
सीहोर अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। गुरुवार को स्थानीय कस्बा चौकी जावर में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय, आष्टा एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई, आष्टा एसडीओपी श्री मोहन सारवान, जावर तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव, जावर थाना प्रभारी श्री मदनलाल इवने सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
बैठक में विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने कहा कि कोरोना में हमारे कई नौजवान, हमारे मित्र चले गए हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हम सभी लोगों को कोविड-19 का पालन करना जरूरी है। विधायक ने कहा कि अपने घरों में रहकर अपने त्योहारों को मनाए। कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन अभी कोरोना वायरस टला नहीं है। आष्टा एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई द्वारा कोविड गाइड लाइन का पालन किये जाने की बात कही।इस दौरान प्रमुख रुप से शहर काजी श्री अजीजुर रहमान, श्री हाजी अय्यूब बेग, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री कल्याणसिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र केशव, श्री जयसिंह ठाकुर,श्री वीरेंद्रसिंह ठाकुर, श्री बंटी राठौर, श्री असलम कुरेशी, श्री बाबू खा, श्री विजेंद्रसिंह ठाकुर, सदर श्री नौशाद खा, श्री राजू भावसार, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री खुमानसिंह पटेल आदि जनप्रतिनिधिगण एवं पत्रकारगण मौजूद थे।
सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।