भव्या फाऊडेंशन जयपुर द्वारा पत्रकार रामकिशोर पंवार को मिला सम्मान।

भव्या फाऊडेंशन जयपुर द्वारा पत्रकार रामकिशोर पंवार को मिला सम्मान।

बैतूल में ताप्ती जल संरक्षण एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए बैतूल के सासंद द्वारा सम्मानित।

बैतूल से मोहम्मद अफ़सर खान की रिपोर्ट।

बीते माह पिंक सिटी जयपुर में आयोजित भव्या फाऊडेशन के द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और रेड डायमंड एचीवर एवार्ड 2020 के कार्यक्रम में लाकडाऊन के कारण भाग लेन नहीं पहुंच सके पत्रकार रामकिशोर पंवार को जयपुर से मिला सम्मान एवं एवार्ड बैतूल जिला मुख्यालय पर भाजपा सासंद श्री दुर्गादास उइके ने प्रदान किया।

Journalist Ramkishore Panwar honored by Bhavya Foundation Jaipur.

उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं ताप्ती नदी के जल संरक्षण को लेकर को लेकर काम कर रहे पत्रकार रामकिशोर पंवार दो दशक से ताप्ती नदी के धार्मिक महत्व एवं उसके जल संरक्षण के लिए कार्यरत है। श्री रामकिशोर पंवार बीते चार दशक से जिले में पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में सक्रिय है।

Journalist Ramkishore Panwar honored by Bhavya Foundation Jaipur.

श्री रामकिशोर पंवार को यह सम्मान भव्या फाऊडेशन की निर्देशक डॉ.श्रीमति निशा व्यास की अध्यक्षता में बनी चयन समिति द्वारा चयनीत कर दिया गया। श्री रामकिशोर पंवार बैतूल जिले से एक मात्र पत्रकार हैं जिन्हें भव्या फाऊडेशन के द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और रेड डायमंड एचीवर एवार्ड 2020 द्वारा नवाजा गया है।

Journalist Ramkishore Panwar honored by Bhavya Foundation Jaipur.

बैतूल से मोहम्मद अफ़सर खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *