छत्तीसगढ़ सरकार की मोर ज़मीन मोर मकान योजना के तहत हितग्राहियों को किया बन्टन।

छत्तीसगढ़ सरकार की मोर ज़मीन मोर मकान योजना के तहत हितग्राहियों को किया बन्टन।

बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

नवागढ़। नवागढ़ में नगर पंचायत नवागढ़ अंतर्गत सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘मोर जमीन मोर मकान’ के तहत100 दिन चैलेंज के तहत 125 आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से आज 23 हितग्राहियों को नगर पंचायत परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष ए तिलक घोष, उपाध्यक्ष श्री आशाराम ध्रुव, पार्षद श्री हेमंत सोनकर, श्री जाहिद बेग टिकमपुरी, रतन दिवाकर, मंजुलता रात्रे, लता जायसवाल, छली श्रीवास, राधा सिन्हा, रमेश निषाद, एल्डरमैन अमित जैन, रूपप्रकाश यादव, वीरेंद्र जायसवाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री डीएल बर्मन, उपअभियंता विवेक श्री रंजन तिर्की सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों की उपस्थिति में आवास निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा प्रदान की गई। बहुत ही लंबे इंतजार के बाद भवन अनुज्ञा मिलने से हितग्राहियों ने राहत की साँस ली है। कहा की शासन द्वारा जो 100 दिनों का चैलेंज नगर पंचायत दिया गया है, उस समयावधि के भीतर ही इसे पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।

Mor Zamin Mor Makaan scheme of cg government, the beneficiaries distributed.

बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *