पूर्वांचल में चोरी के मोबाइल से साइबर अपराधी काटते हैं चांदी।
सिगरा पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार दस लाख रुपए के चोरी के मोबाइल हुए बरामद।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। सिगरा पुलिस ने एक सनसनी भरा खुलासा किया है। सिगरा थानान्तर्गत रोडवेज चौकी प्रभारी मोहम्मद सुफियान खान ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी किए गए 64 एंड्राइड मोबाइल फोन को बरामद किया गया। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग दस लाख रूपये आंकी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने सनसनी भरा खुलासा किया। अभियुक्तों ने बताया कि चोरी किए हुए मोबाइलों से साइबर क्राइम की घटनाएं की जाती है। जिसके बाद शीघ्र पुलिस ने साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए और तेजी लाई। गिरफ्तार अभियुक्तों शमीम नादान निवासी पश्चिम बंगाल, स्वप्नदास निवासी पश्चिम बंगाल, मोहम्मद साजन निवासी जिला मालदा पश्चिम बंगाल के बताए जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी रोडवेज मोहम्मद सुफियान खान के साथ ही हेड कांस्टेबल विनय कुमार सिंह, राजेश सिंह सहित इत्यादि लोग शामिल थे।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।