विद्युत विभाग में सूचना का अधिकार का आवेदन लेने से अधिकारी कर रहे इनकार।
सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।
सिराली। ग्राम भटपुरा में पशु पालक सुल्तान खान की भैंस ग्राम धनकर में करंट लगने से भैंस की मृत्यु हो गई थी। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपार्ट से हुआ है। इसके बाद इस विषय में बिजली विभाग के लोगों से जब बात करनी चाही गई तो बिजली विभाग में अधिकारी ने यह कहते हुए पलड़ा झाड़ लिया कि जब भैंस को करंट लगा तब उस पम्प फीडर की बिजली बन्द थी।
अब सवाल यह उठता है कि जब भैंस जिस जगह थी वहां बिजली नहीं थी तो भैस को करंट कैसा लगा फिर इसकी हकीकत जानने के लिए सूचना का अधिकार का आवेदन बिजली कार्यालय में देने के लिए जब व्यक्ति जाता है तो अधिकारी दबंगई दिखाते हुए लेने से मना कर देता है।
आवेदक के द्वारा आरटीआई का आवेदन लगाने के लिए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सिराली के ऑफिस में देने के लिए गए तो विद्युत वितरण केंद्र सिराली के प्रबंधक श्री नारायणदास लावानीया विद्युत वितरण केंद्र के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन लेने से मना कर दिया गया।आवेदक के द्वारा कहा गया कि यह आवेदन क्यों स्वीकार नहीं कर रहे हैं उनका कहना पड़ा कि उनके वरिष्ठ अधिकारी ने मना बोला है कि वह आवेदन नहीं ले सकते हैं। जबकि आवेदक के द्वारा उस आवेदन में उस धारा का उल्लेख किया गया है कि उस धारा का संज्ञान लेते हुए आवेदन स्वीकार किया जा सकता है। इसकी जानकारी लेने के लिए विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड हरदा को फोन किया गया तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया।
सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।