उद्यमियों के लिए जागरूकता सेमिनार आयोजित किया।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। वाराणसी के कोनिया स्थित प्रेमलता आईटीआई में अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए जागरूकता सेमिनार एवं उद्यमिता स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
यह आयोजन सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर किया गया। जिला उद्योग केंद्र और दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जिला कॉर्डिनेटर राजेश कुमार ने उद्योगों को लगाने की जानकारी दी। उन्हें उद्योगों के स्वरूप और व्यवसायिक संगठनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैंकों से मिलने वाले ऋण और स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। उद्यमियों को एक प्रशिक्षण किट भी वितरित किया गया। निर्भय जयसवाल ने सोशल मीडिया/डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से व्यापार को कैसे बढ़ाएं इसके बारे में जानकारी दी।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।