रहटगांव पंचायत ने टैक्स बकायादार व्यापारियों को नोटिस दिया।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। रहटगांव ग्राम पंचायत ने सफाई टैक्स और प्लॉट कर के बकायादार व्यापारियों को 3 दिवस में टैक्स जमा करने का नोटिस दिया। इस दौरान पंचायत कर्मी सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर पहुँचे और उन्हें नोटिस देने के साथ ही निवेदन किया कि शीघ्र अति शीघ्र अपना बकाया टैक्स जमा करें।
ज्ञात हो कि विगत 4 दिनों से सफाई कर्मी बाजार में सफाई नहीं कर रहें है। जिसका कारण यह कि उन लोगों को विगत 3 माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे बाजार में गंदगी का अंबार लग गया। बिगड़ती हुई व्यवस्था को देख इसका कारण जानने के लिए व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री बंटी राठौर पंचायत सचिव और तहसीलदार से मिले।जिसमें बताया कि पंचायत के पास बजट नहीं है कि वह सफाई कर्मियों को वेतन दे।लगभग 50 लाख रूपये का व्यापारियों पर टैक्स बकाया है। व्यापारी सालों से बकाया टेक्स जमा नहीं कर रहे हैं। जिससे कि सफाई कर्मियों को 3 माह का वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण वे हड़ताल पर हैं।रहटगांव तहसीलदार ने ग्राम पंचायत को बिगड़ी व्यवस्था को तुरंत बनाने, सख्ती से टैक्स वसूली करने को कहा। जिसके चलते पंचायत अमले ने रविवार को सभी व्यापारियों को नोटिस दिए।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।