शाहबाबू विद्यालय अकोला में दसवीं का परीक्षफल 100 % प्रतिशत रहा।

शाहबाबू विद्यालय अकोला में दसवीं का परीक्षफल 100 % प्रतिशत रहा।

अकोला महाराष्ट्र से सैयद असरार हुसैन की रिपोर्ट।

अकोला। कोरोना बिमारी के बढ़ते हुए प्रदूभाव के कारण कक्षा दसवीं की मार्च 2021 में होने वाली परीक्षा महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवम उच्च माध्यमिक परीक्षा मंडल अमरावती ने रद्द की थी l मात्र 09 जून 2021 को परीक्षा मंडल ने एक परिपत्रक प्रकाशित करके कक्षा दसवीं के छात्रों का मूल्यमापन करने के लिए एक कार्यपद्धती निश्चित की थी। सभी पाठशालाओं ने उस कार्य पद्धति के अनुसार कक्षा दसवीं का निकाल तैयार करके अंतिम निकाल परीक्षा मंडल को भेजा था। परीक्षा मंडल ने 16 जुलाई 2021 को कक्षा दसवीं का परीक्षाफल ऑनलाइन देने की घोषणा की थी। कक्षा दसवीं का परीक्षाफल कल घोषित हुआ है।

In Shahbabu Vidyalaya Akola, the 10th class result was 100%.

शाहबाबू विद्यालय के छात्रों ने हर साल की तरह इस वर्ष भी अच्छे निकाल की परंपरा को कायम रखा है l इस वर्ष शाहबाबू विद्यालय के कक्षा 10 वीं का परीक्षाफल 100% प्रतिशत रहा है l इस वर्ष कक्षा दसवीं में 121 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 97 छात्रों ने डिस्टिंक्शन ग्रेड हासिल किया। 22 छात्रों में फर्स्ट ग्रेड में और 02 छात्रों ने सेकंड डिवीजन में कामयाबी हासिल की। कक्षा दसवीं में सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सैयद इसहाक राही सर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाहबाबू एज्युकेशन सोसायटी पातुर ने बधाइयाँ एवम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं l इस के आगे की पढाई के बारे मे मार्गदर्शन कियाl छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्याध्यापक मोहम्मद आरिफ, अध्यापक सहित अपने माता पिता को दिया है।

In Shahbabu Vidyalaya Akola, the 10th class result was 100%.

अकोला महाराष्ट्र से सैयद असरार हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *