नेहरू युवा केन्द्र, हरदा द्वारा “पंच दिवसीय पर्यावरण श्रृंगार” कार्यक्रम के तहत किया गया पौधरोपण।

नेहरू युवा केन्द्र, हरदा द्वारा “पंच दिवसीय पर्यावरण श्रृंगार” कार्यक्रम के तहत किया गया पौधरोपण।

हरदा से राजा कलम की रिपोर्ट।

हरदा। नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमति मोनिका चौधरी के मार्गदर्शन में “पंचदिवसीय पर्यावरण श्रृंगार” कार्यक्रम के तहत जिला होम गार्ड कार्यालय हरदा में पौधारोपण कर हरदा जिले के सौंदर्यीकरण के लिए प्रण किया गया। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र की ओर से 20 पौधों का पौधारोपण किया गया। जिसमें अमरूद, सप्तपर्णी, पाम, नीम एवं नींबू आदि के पौधे लगाये गये साथ ही अकुंर अभियान के तहत वायुदूत ऐप पर रजिस्ट्रेशन एवं फोटो अपलोड कराई गई।

Plantation done by Nehru Yuva Kendra under the “Panch Day Environment Shringar” program.

पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से होम गार्ड आफिस हरदा से कम्पनी कमांडर श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, प्लाटून कमांडर श्री शिवराज चौधरी अपने पूरे स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी जवानों के मोबाइल में अंकुर कार्यक्रम के तहत वायुदूत एप डाऊनलोड करवाते हुए, पौधों की पहली तस्वीर भी अपडेट करवाई गई।

Plantation done by Nehru Yuva Kendra under the “Panch Day Environment Shringar” program.

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक पंकज पटवारे, मयंक शर्मा, हेमलता मंडराई, सलोनी राठौर, कन्हैया सेजकर, दीपांशु राठौर, पुरुषोत्तम झिंझोरे, चिराग शर्मा, निखिल चंद्रवंशी, नेहा चिल्लोरे, विशाल चौहान, आरती भिलाला उपस्थित रहे।

Plantation done by Nehru Yuva Kendra under the “Panch Day Environment Shringar” program.

हरदा से राजा कलम की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *