जीवनकाल में पांच वृक्ष लगाकर करें प्रकृति का सम्मान: भाजपा जिलाध्यक्ष नुना।

जीवनकाल में पांच वृक्ष लगाकर करें प्रकृति का सम्मान: भाजपा जिलाध्यक्ष नुना।

टीकमगढ़ में वार्ड 26 में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम।

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।

टीकमगढ़। भाजपा नगर महामंत्री पंकज प्रजापति के संयोजन में शहर में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक पंकज प्रजापति हैं। इसी कार्यक्रम के तहत आज शहर के वार्ड क्रमांक 26 में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम पांच वृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष हमें जीवनदायी ऑक्सीजन, फल, छाया देते हैं। साथ ही साथ जीवन के लिए प्राकृतिक संतुलन बनाकर रखते हैं।

Respect nature by planting five trees in your lifetime: BJP District President Nuna.

जब वृक्ष से प्रकृति हमें इतना सब कुछ देती है तो हमारा भी फर्ज बनता है की हम अपने जीवन में पांच पौधे लगाकर प्रकृति का सम्मान करें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नूना के अलावा पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष भट्ट, भाजपा नेता आशीष तिवारी, भाजपा नगर महामंत्री और कार्यक्रम संयोजक पंकज प्रजापति, ऋषि मिश्रा, सजल साहू, रविंद्र झा, सोनू प्रजापति, गोविंद सिंह, राजकुमार प्रजापति, भूपेंद्र चढ़ार, सूरज प्रजापति, राहुल प्रजापति, सौरव अहिरवार, अंशुल प्रजापति, मनोज झा, दीपक प्रजापति, आकाश रावत, शिवम शर्मा, दिलीप कुशवाहा, शिवम यादव, सुशील भास्कर, दीपेश गोड़, अमन प्रजापति, दीपक सेन आदि उपस्थित रहे।

Respect nature by planting five trees in your lifetime: BJP District President Nuna.

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *