रोटरी क्लब वाराणसी वृंदा का 14 वाँ पदग्रहण समारोह सम्पन्न।
वृंदा ने यह ठाना है हर घर में पेड़ लगाना है।
लड़कियों को हमेशा होने वाली समस्याओं के प्रति चलाया जाएगा जागरूकता अभियान।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी द्वारा वृंदा का 14 वाँ पद ग्रहण समारोह18 जुलाई रविवार शाम कैन्टोमेंट स्थित सूर्या होटल हुआ सम्पन्न। अध्यक्षा सत्र 20-21 रोटरी सपना खण्डेलवाल ने विधिवत कॉलर और रोटरी पिन नवनिर्वाचित अध्यक्षा सत्र 2021-22 वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट। मीना सिंह को पहनाकर पद ग्रहण करवाया।
रोटरी मीना सिंह ने सत्र 2021-22 के बोर्ड से परिचय सभी सम्मानित अतिथियों को करवाया।अपने उदबोधन में बताया कि वह अपने सत्र में समाज के लिए वर्ष पर्यन्त कार्य करेंगी। उन्होंने अपना एक मिशन बनाया है। वृंदा ने यह ठाना है हर घर में पेड़ लगाना है साथ ही लड़कियों को उनकी हमेशा होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करने का अभियान चलायेगी।
कुपोषित बच्चों को हर महीने पोषण युक्त भोजन का वितरण करवाना भी उनका लक्ष्य है। मलिन बस्तियों में कोरोना वैक्सीन का कैम्प लगवाना, सिलाई मशीन का वितरण, मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा, लड़कियों हेतु वेन्डिग मशीन का वितरण, क्लब द्वारा गोद लिए गये स्कूल में जरूरत के हिसाब से काम करवाना सहित इत्यादि कार्य करने का संकल्प है।
मुख्य अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोटरी संजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में क्लब द्वारा किये गये कार्यों की एवं नई अध्यक्षा ने जो अपना लक्ष्य निर्धारित किया उसकी सराहना की।
सभा का संचालन रोटरी पूनम अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रोटरी मिलन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष, सचिव पूर्व मण्डलाध्यक्ष क्लब की सदस्या रोटरी अलका पोददार, रोटरी ऊषा दूबे, रोटरी स्वेता खरे, रोटरी पूर्णिमा सिंह, रोटरी स्वपनिल अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।