ग्राम कुरधी के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में आजाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन।
ओडगी से उपेन्द्र सिंह पोया की रिपोर्ट।
सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुधरी में स्वास्थ्य, बिजली, सड़क एवं पेयजल सेवाएं उपलब्ध कराने बाबद आजाद सेवा संघ सूरजपुर ने सौंपा ज्ञापन। ग्राम कुधरी में लगभग 58 घरों की बसावट है लेकिन आज भी उन्हें इलाज हेतु चारपाई के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु ले जाना पड़ता है।
नलकूप नहीं होने की वजह से ढूंढी गड्ढे का पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामवासियों के लिए सड़क, बिजली, पेयजल तथा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सेवाऐं नहीं हैं। वर्तमान में बरसात के मौसम में यह स्थिति अत्यंत कष्टप्रद एवं दयनीय बनती जा रही है। जिससे ग्राम कुधरी के लोग अत्यंत कस्टकारी जीवन यापन कर रहे हैं। आजाद सेवा संघ जिलाध्यक्ष तुलेश्वर जायसवाल ने कलेक्टर से ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या का समाधान अतिशीघ्र ही एक दिवसीय दौरा करने का विनम्र आग्रह किया ताकि और भी मूलभूत सुविधाएं बहाल हो सकें। इस दौरान मुख्य रूप से आजाद सेवा संघ के जिला अध्यक्ष तुलेश्वर जायसवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष उत्तम यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं मनोज सिंह मरकाम उपस्थित थे।
ओडगी से उपेन्द्र सिंह पोया की रिपोर्ट।