काशी अग्रवाल महासभा ने की सामूहिक प्रार्थना सभा कर दी सच्ची श्रद्धांजलि।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। कोरोना महामारी काल में वरिष्ठ अग्रबंधुओं का समाज में चिकित्सा एवं समाज के महत्वपूर्ण कार्य में विशेष योगदान रहा है। उन बंधुओं के असमय स्वर्गारोहण होने पर काशी अग्रवाल महासभा द्वारा एक सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन अग्रवाल भवन सुड़िया में 19 जुलाई सोमवार शाम 6:00 बजे से किया गया। इस अवसर पर श्री काशी अग्रवाल समाज के अग्रबंधु अशोक अग्रवाल सभापति, विनोद सेठ महामंत्री अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन, अनिल जैन प्रबंधक डिग्री कॉलेज, आनंद अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, गौरव अग्रवाल सहित समाजसेवियों द्वारा दिवगंत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की पुष्प एवं माला द्वारा अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिवगंत आत्माओं की शांति हेतु काशी के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा भजन द्वारा प्रार्थना की गई। काशी अग्रवाल महासभा के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी दीपक अग्रवाल ने इस अवसर पर काशी अग्रवाल महासभा के द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि महासभा अपने बुजुर्गों, भाइयों, बहनों एवं रिश्तेदारों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। उनके लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया है, इसके लिए महासभा के सभी सदस्य बहुत ही बधाई के पात्र हैं। आज के दिन इससे हमें यह सीख मिलेगी, हमारे जो लोग हमको छोड़कर चले गए हैं। उनके दिखाए रास्ते पर हम सभी चल सकें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि आज होगी।
काशी अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री राजेश अग्रवाल ने इस अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे अग्रबंधुओं को चले जाने से समाज की अपूरणीय क्षति हुई है। जिसे हम कभी अपनी जिंदगी में पूरा नहीं कर सकते। हम उन सभी दिवगंत आत्माओं के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। बाबा विश्वनाथ से हम महासभा के सभी सदस्य उनके लिए प्रार्थना करते हैं।मंगलाचरण कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।