खबर का तुरन्त हुआ असर, एसडीएम ने तत्काल दिलाई राहत।
नौगांव छतरपुर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
नौगांव। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवागमन एवं जलभराव की समस्या के त्वरित निवारण को लेकर समाजसेवी, राजनैतिक प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने एसडीएम को सौंपा था ज्ञापन।
नौगॉव नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वर्षा के दौरान भारी जलभराव होने एवम् पानी की निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने से यहां मरीजों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पुराना गेट जिसे किसी कारणवश बंद कर दिया गया है। जिसके चलते नई बस्ती की तरफ से आने वाले इमरजेंसी सेवा वाले मरीजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो मरीजों को गेट बंद होने के कारण जान भी गंवानी पड़ती है। जिसके चलते नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर के जलभराव एवं पुराने गेट तुरंत हटाने मांग हेतु एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था!
जिसमें तत्काल बाद एसडीएम श्री विनय द्विवेदी ने आज शाम 5 बजे गणमान्य नागरिकों एवं बीएमओ ड़ॉ.रविन्द्र पटेल के साथ बैठक आयोजित कर सभी की सहमति से निर्णय लिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे गोल गेट को हटाकर 8 फीट का बड़ा गेट लगाया जाएगा। जो सुबह से लेकर शाम तक खुला रहेगा और रात्रि में गेट को बंद किया जाएगा और अस्पताल परिसर में हो रहे जलभराव की समस्या को तुरंत निराकरण के लिए नगर पालिका सहायक यंत्री को दिए दिशा निर्देश। जैसे ही इस निर्णय की जानकारी नगर में फैली तो सभी ने एसडीएम श्री विनय द्विवेदी के निर्णय की सराहना की। इस बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे बीएमओ डॉ.रविंद्र पटेल, सहायक यंत्री श्री प्रेम कुमार साहू, उपयंत्री श्री आलोक जयसवाल।
नौगांव छतरपुर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।