पर्यावरण संरक्षण हेतु शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुरी स्कूल परिसर में किया पौधारोपण।

पर्यावरण संरक्षण हेतु शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुरी स्कूल परिसर में किया पौधारोपण।

देखरेख सहित पौधों में पानी डालने की जिम्मेदारी पंचायत परिवारों ने ली।

बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

बेमेतरा। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी के प्राथमिक शाला परिसर में पर्यावरण संरक्षण को विशेष ध्यान में रखते हुए फलदार पौधे और छायादार पौधे स्कूल परिसर में लगाया गया। पौधे की सुरक्षा व्यवस्था, पानी डालना, जानवरों से बचाना, खाद डालने और देखरेख की जिम्मेदारी पंचायत परिवारों ने ली।

Panchayat families took the responsibility of watering the plants including maintenance.

इस अवसर पर सरपंच डॉ घनश्याम यादव, उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश राजपूत, सचिव महेंद्र सिंह वर्मा, शाला समिति के अध्यक्ष राकेश राजपूत, उपाध्यक्ष देव यादव, प्रधान पाठक कौशल कुमार गेंड्रे, शिक्षक रूपेंद्र कुमार साहू, राजकुमार वर्मा, रोहित वर्मा, मेलु राम, देवेंद्र सिंह, रामकृष्णा, राजाराम यादव, कुलेश्वर राजपूत, राम दाऊराम समेत पंचायत परिवार के सदस्य और पालक मौजूद थे।

Panchayat families took the responsibility of watering the plants including maintenance.

बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *