आज नगद कल उधार पहले टीका फिर व्यापार।

छिदगांव तमोली में गांव की दुकानों पर कोरोना शायरी का पोस्टर लगाकर वेक्सीन के प्रति किया जागरूक।

आज नगद कल उधार पहले टीका फिर व्यापार।

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

हरदा। ग्राम छिदगांव तमोली में तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष और ग्राम छिदगांव तमोली के कराटे कोच अनिल मल्हारे ने वेक्सीन लगवाने के लिए कोरोना शायरी लिखा हुआ पोस्टर दुकानों पर लगाकर वेक्सीन के लिए प्रेरित किया। वेक्सीन लगवाने के लिए लोगों से अपील की गई। लोगों के घर घर जाकर वेक्सीन लगवाने के लिए बुलावा दिया गया। गांव में बने वेक्सीन सेंटर पर लोगों को पहुंचाया ताकि गांव100% वेक्सीनेशन की श्रेणी में प्रथम स्थान पर आ सके। पोस्टर में ये स्लोगन लिखे आज नगद कल उधार पहले टीका फिर व्यापार, आप कैमरे की निगरानी में हैं टीका नहीं लगाने वाले परेशानी में हैं, ग्राहक तो भगवान है टीका ही समाधान है, उधार प्रेम की कैंची है टीका जरूरी है जिंदगी हम तक पहुंची है, ग्राहक हमारे लिए भगवान हैं टीका लगवाईए कीमती आपकी जान है। इस तरह 45 वर्ष से ऊपर आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही लोगों से चर्चा कर वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान रवींद्र मल्हारे, आनंद, गुलशनन, भवानी का विशेष सहयोग रहा।

Today cash tomorrow borrow first comment then business.

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *