राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए संजीवनी।
मुंगेली छग से पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।
मुंगेली। छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए संजीवनी साबित होगी।छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार नित नई योजनाओं के माध्यम से गरीब, असहाय उस अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जिनको सरकार से काफी उम्मीदें होती हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इस पर अमल करते हुए किसानों और मजदूरों के हित में बेहतर कार्य कर रही है जोकि साबित करता है कि ये सरकार गरीबों के साथ खड़ी है।
आज तक छत्तीसगढ़ में अन्य सरकारों ने इन तबकों के लिए केवल योजना बनाने का ही काम किया है पर लागू नहीं किया। वही छत्तीसगढ़ की भूपेश की कांग्रेस सरकार गरीबो के हित में अनुपूरक बजटमें 200 करोड़ का प्रावधान करते हुए योजना लागू कर गरीब मजदूर का हितैषी होना साबित कर दिया है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हुए, अब भूमिहीन मजदूर भाई-बहनें जो किसी न किसी रूप में कृषि कर रहे हैं उनके लिए लायी गयी राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना से कृषि मजदूर की आय में वृद्धि तो होगी ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। इस योजना से सालाना 6000 रुपये का सहयोग जनता के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह हमारे मुख्यमंत्री के गरीब, किसानों के प्रति उनकी उदारता,समर्पण व दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है।मैं छत्तीसगढ़ के उन तमाम किसानों व मजदूरों की ओर से उन्हें धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करता हूं।
मुंगेली पीताम्बर खांडे की ख़ास रिपोर्ट।