आज की देश विदेश की तथ्यपरक और ज्ञानवर्धक ख़बरें पढ़ते रहिए अग्नि चक्र लाइव न्यूज पोर्टल पर नई दिल्ली से संजय दुबे की कलम से।
नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में झट्टा गांव के किराना व्यापारी के खाते से साइबर ठग ने महज छह मिनट में नौ लाख रुपये निकाल लिए। थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 159 स्थित झट्टा गांव के श्यामवीर सिंह की भंगेल में किराने की दुकान है तथा उनका बदौली बांगर सेक्टर 154 में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खाता है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों की तुलना में उनके परिणाम 0.54 प्रतिशत अंतर से बेहतर रहे जबकि करीब 70,000 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 63 नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है।
खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख्स फॉर जस्टिस एसएफजे ने कथित तौर पर धमकी दी है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को राज्य में तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा। शिमला के पत्रकारों को सुबह दस बजकर 54 मिनट पर किए गए पहले से रिकॉर्ड फोन कॉल में यह धमकी दी गई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को गुरपतवंत सिंह पानून बताया।
दोस्त को धोखा देकर उसके खाते से पांच लाख रुपये से अधिक रकम निकालने का आरोपी गिरफ्तार। नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने दोस्त को धोखा देकर उसके खाते से 5,24,000 रुपए निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने दोस्त के अंगूठे का क्लोन बनाकर उसके खाते से पैसे निकाल लिए थे।
राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच बना गतिरोध शुक्रवार को भी नहीं दूर हो सका और विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब 40 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने शुक्रवार को कहा कि देश में ‘कोविन’ पोर्टल के माध्यम से कुल 3.83 लाख ऐसे लोगों का टीकाकरण हुआ, जिनके पास फोटो आईडी नहीं थी। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की और कहा कि पहले सरकार पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा के लिए तैयार हो, उसके बाद ही संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी और दूसरे मुद्दों पर बात होगी।
कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगे प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को दी।
अमेरिका के नियामकों ने दूसरी बार कोविड-19 टीकों के उपयोग की अवधि को बढ़ाकर बड़ी संख्या में खुराकों को खराब होने से बचा लिया।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर चल रहे मानव तस्करी के गठजोड़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने ऐसे केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संकट में फंसी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा मिल सके।
उच्चतम न्यायालय पेगासस जासूसी मामले की किसी वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से स्वतंत्र जांच कराने के लिए वरिष्ठ पत्रकार एन.राम और शशि कुमार की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करने के लिए शुक्रवार को सहमत हो गया।
मुंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को बृहन्मुंबई महा नगर पालिका बीएमसी के उन नागरिकों को फिर से टीका लगाने की प्रस्तावित कार्य योजना को मंजूरी देने का निर्देश दिया जो कुछ महीने पहले शहर के विभिन्न इलाकों मे कोविड-19 रोधी फर्जी टीकाकरण शिविरों के शिकार बने थे।
लोकसभा में शुक्रवार को शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘साधारण बीमा कारोबार राष्ट्रीयकरण संशोधन विधेयक, 2021’ पेश किया जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों में अधिक निजी भागीदारी को सुगम बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने शु्क्रवार को लोकसभा में पेगासस जासूसी मामले पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की जबकि सरकार ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सदन को नहीं चलने देना दुर्भाग्यपूर्ण है।
म्यांमार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रही मौतों का आंकड़ा बढ़ने के साथ साथ निवासियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के आरोप भी तेज होते जा रहे हैं कि फरवरी में सत्ता पर कब्जा करने वाली सैन्य सरकार अपनी ताकत को और मजबूत करने तथा विपक्ष को कुचलने के लिए वैश्विक महामारी का इस्तेमाल कर रही है।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं होने संबंधी बयान देने वाली केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा, जिस पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि यह नोटिए उनके समक्ष विचाराधीन है।
कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद बोम्मई का राष्ट्रीय राजधानी का यह पहला दौरा है।
बांग्लादेशी महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। महिला गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करके भारत में दाखिल हुई थी, जिसे पूछताछ की आड़ में जवान ने पश्चिम बंगाल के उत्तर-24 परगना स्थित शिविर में कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य के खिलाफ हथियार प्रतिबंध हटाए जाने की चीन की अपील के बावजूद इसकी अवधि बृहस्पतिवार को एक साल के लिए बढ़ा दी। परिषद ने कहा कि सरकार ने सभी हथियारों की सुरक्षा एवं नियंत्रण समेत संयुक्त राष्ट्र के मानकों को पूरा नहीं किया है।
गूगल ने शुक्रवार को जारी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में कहा कि उसने यूजरों की शिकायत के बाद मई में 71,132 सामग्री कंटेंट और जून में 83,613 सामग्री हटाईं। उपयोगकर्ताओं की शिकायत के अलावा गूगल ने स्वचालित प्रक्रिया से मई में 6,34,357 सामग्री और जून में 5,26,866 सामग्री को हटाया।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,230 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,72,344 हो गई। वहीं, 555 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,23,217 हो गई।
पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चछलानंद सरस्वती, पुरी और कोणार्क के तटों पर छोटे-छोटे कमरे कुटिया बनाने की ओडिशा सरकार की योजना का विरोध कर रहे करीब 50 अलग अलग संगठनों के साथ खड़े हो गए हैं। इन स्थानों पर पर्यटकों को शराब उपलब्ध कराए जाने की योजना है।
दिल्ली प्रशासन ने यमुना नदी में जल स्तर बढ़कर 205.22 मीटर पहुंचने पर शुक्रवार को ‘‘अलर्ट’’ जारी किया है। उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने के कारण यमुना में जल स्तर बढ़कर खतरे के निशान 205.33 मीटर के बेहद करीब पहुंच गया है।
बहुजन समाज पार्टी बसपा की अध्यक्ष मायावती ने एमबीबीएस एवं दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर तबके ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण का प्रावधान किये जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनावी राजनीतिक स्वार्थ के लिए लिया गया फैसला लगता है।
ऐसी ही तथ्यपरक ख़बरें पढ़ने के लिए अग्निचक्र लाइव न्यूज एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इसे अधिकतम रेटिंग देकर कमेन्ट बॉक्स में अपने विचार कृपया दीजिए। इस ख़बर के प्रदाता हैं नई दिल्ली से संजय दुबे।