मुंशी प्रेमचंद स्मृति संगम एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
कई वरिष्ठ कवियों लेखकों को दिया गया मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान-2021
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। मुंशी प्रेमचंद स्मृति संगम एवं सम्मान समारोह में समकालीन संदर्भों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था काव्यायनी के संस्थापक, प्रख्यात साहित्यकार डॉ.चंद्रभाल सुकुमार पूर्व जिला जज के प्रमुख संरक्षण में हिन्दी साहित्य भारती के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ.ओमप्रकाश द्विवेदी प्रमुख अतिथि रेल विकास निगम वाराणसी के अपर मंडल रेल महाप्रबंधक, कवि विजय मिश्र अति विशिष्ठ अतिथि, मुंशी प्रेमचंद के वंशज डॉ.दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ.सुबाष चंद्र एवं दी बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतापगढ़ के प्रख्यात कवि डॉ.संगमलाल त्रिपाठी भंवर की अध्यक्षता में हिन्दी साहित्य भारती के प्रदेश मंत्री कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन संचालन में मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान-2021 संरक्षक मंडल के श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, कवि सुख मंगल सिंह मंगल, राकेश चंद्र पाठक महाकाल, हिन्दी साहित्य भारती के गाजीपुर जिला अध्यक्ष कृष्णानंद दूबे- प्रधानाचार्य, पवन कुमार सिंह एडवोकेट को मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान-2021 भेंट किया गया।
इस आयोजन में भारत वर्ष के तीन दर्जन लेखकों, कवियों, कथाकारों ने वायस रिकॉर्ड के माध्यम से अपनी शब्दांजलि अर्पित किया। जिन्हें उपस्थित साहित्य प्रेमियों ने सुना। आयोजन वाराणसी में बड़ा लालपुर स्थित बीडीए कालोनी के लीलायतन में ऑनलाइन संपन्न हुआ।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।