5 लाख 50 हजार के मवेशी चुराकर ले जाने वाले 3 चोरों को रहटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रहटगांव पुलिस का बहुत ही सराहनीय कार्य चौबीस घंटों में चोरों को पकड़ा।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।
हरदा। हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की करने संबंधी आदेश प्राप्त होने पर ज़िले में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस सक्रिय है। पूर्व में रहटगांव पुलिस द्वारा ऐसे ही सनसनी खेज मामले का पर्दाफाश किया गया था। आज भी चोरी की घटना का 24 घँटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश l
रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम महूखाल में शुक्रवार दोपहर एक बजे अज्ञात चोरों द्वारा गांव के एक व्यक्ति के 12 मवेशी चोरों के द्वारा चोरी करके ले गए थे। मवेशी के मालिक ने मवेशी चोरी की घटना पुलिस को बताई और रहटगांव थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके ने चोरी की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया। पुलिस टीम के साथ चोरों को पकड़ने के लिये जंगल में दबिश दी गई और ग्राम टेमागांव के पास पुलिस टीम ने चोरों को मवेशियों के साथ धर दबोचा। किसान के 12 मवेशियों की कीमत साढ़े 5 लाख रुपये बताई जा रही है। रहटगांव थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महज 24 घँटे में ही चोरों को पकड़ने में की सफलता हासिल। मवेशियों के मालिक आत्माराम यादव द्वारा पुलिस थाने आकर बड़े हर्ष के साथ पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।
यह थीं वारदात: दिनांक 30 जुलाई 2021 को फरियादी आत्माराम यादव पिता कन्हाई यादव जाति गवली उम्र 50 साल निवासी ग्राम महूखाल ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि उसके पास कुल 15 नग भैंस, पडिया और बोधा जानवर हैं। दिनांक 29 जुलाई 2021 को सुबह 08.00 बजे अपने जानवर 06 भैंस, 04 बोधा, 02 पडिया को चराने के लिये गांव के पास ही कुडिया नाला नारकी ग्वाडी ग्राम महूखाल पर चरा रहा था। गुरुवार को दिन के करीब 1.00 बजे खाना खाने घर आया उसी समय जानवर वहीं कुडिया नाले पर चर रहे थे फिर खाना खाकर करीब 2.00 बजे वापस कुडिया नाला पहुंचा जहा जानवर चर रहे थे। वहां गया तो उसकी 06 भैंस, 04 बोधा, 02 पडिया कीमती लगभग कुल 5,60,000 रूपये नहीं मिले। आपपास ढूंढा और तलाश करने पर भी जानवर नहीं मिले। कोई अज्ञात चोर ने उसके जानवरों को चोरी कर ले गया है। उसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 230/2021 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया गया। चोरी की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी मनोज उइके सहित पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी कर 24 घण्टे के अंदर फरियादी की 06 भैंस, 04 बोधा, 02 पडिया कीमती लगभग कुल 5,60,000 रूपये बरामद कर 3 चोरों को पकड़ा।
आरोपियों के नाम यह हैं: सचिन पिता प्रेमदास राठौर उम्र 28 साल निवासी ग्राम बिच्छापुर थाना टिमरनी, भारत कीर पिता भागीरथ कीर उम्र 29 साल निवासी ग्राम छिदगांव काछी थाना नसरूल्लागंज सिहोर, आदित्य यदुवंशी पिता महेश यदुवंशी उम्र 22 साल निवासी ग्राम बिच्छापुर थाना टिमरनी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मुख्य भूमिका इनकी रही: थाना प्रभारी मनोज कुमार उईके, उपनिरीक्षक अविनाश पारधी, सहायक उप निरीक्षक पूनम साहू, आरक्षक 267 नवीन कुशवाह इन सभी का आरोपियों की गिरफ़्तारी में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।