सिलवानी आज पूर्णता रहा लाकडाउन।

सिलवानी

सिलवानी आज पूर्णता रहा लाकडाउन।

सिलवानी नगर में सन्नाटा छाया रहा। पूरे नगर में ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे कोई आदमी घर से निकलना ही नहीं चाहता है।

इधर पुलिस की मुस्तैदी देखी गई और चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगी हुई थी इस कारण से भी शहर का एक भी आदमी निकलने के लिए तैयार नहीं था।

वहीं शासन ने घोषणा कर दी है कि बगैर मास्क के जो भी निकलेगा उस पर केस दर्ज किया जाएगा।

यह अपनी जगह सही है क्योंकि इस विश्वव्यापी महामारी को लेकर अगर लोग लॉकडाउन में रहेंगे तो निश्चित से इस बीमारी से बहुत दूर रहेंगे। और सुरक्षित रहेंगे आज मध्यप्रदेश में भी काफी दयनीय स्थिति है।

इन सारी परिस्थितियों को देखकर शासन प्रशासन ने जबरदस्त तरीके से लाकडाउन रखा है।

पुलिस का चप्पे-चप्पे पर जमकर पहरा रहा और पूरे अधिकारियों ने पूरे नगर का भ्रमण किया साथ ही केवल पेट्रोल पंप एवं मेडिकल की दुकान ही खुली रही। इक्का-दुक्का सब्जी की दुकानें भी खुली रही।

ब्यूरो रिपोर्ट श्रीराम सेन।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर