भिवंडी मनपा की सीमा अनिश्चितकाल के लिए सील। उलंघन करने पर होगी कार्यवाई:आयुक्त

ठाणे भिवंडी मनपा की सीमा अनिश्चितकाल के लिए सील।

उलंघन करने पर होगी कार्यवाई:आयुक्त भिवंडी के चारों तरफ की शहरों में बढ़ते कोरोना वायरस की संक्रामकता को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से मनपा की सभी सीमाओं को सील दिया गया है।

मनपा आयुक्त डाॅ.प्रवीण आष्टीकर ने 10 अप्रेल मध्य रात्रि 12 बजे के बाद से इसे अनिश्चित समय के लिए लागू किया है। जिसका उलंघन करने वाले पर कानूनी कार्यवाई की चेतावनी भी दी गई है।

भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने मनपा के सभी विभागीय अधिकारियों को जारी आदेश में कहा है कि ठाणे, कल्याण डोंबिवली, मीरा भायंदर आदि क्षेत्रों में कोरोना के न सिर्फ सैकडों संक्रमित मरीज हैं बल्कि कइयों की जान भी जा चुकी है। कई मरीज कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। कई लोगों का उपचार के दौरान मृत्यु भी हो चुकी हैं।जिसकी गंभीरता को देखते हुए मनपा प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने सार्वजनिक रास्तों सहित शहर के गली मोहल्लों में सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को चलाने की अनुमति दी है। इसके साथ ही दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, कार-टैक्सी आदि सहित सभी प्रकार के वाहनों के इस्तेमाल को अनिश्चित समय तक बंद कर दिया है। इसके साथ ही सरकारी, अर्ध सरकारी, चिकित्सा सेवा, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और मीडिया कर्मियों सहित अत्यावश्यक सेवाओं बिजली, पानी, दूरसंचार, फायर ब्रिगेड, बैंक, एटीएम और डाक के अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले वाहनों आदि को सीमा बंदी से बाहर रखा गया है लेकिन इन सेवाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों अथवा निजी लोगों के पास आवश्यक कागजात और परिचय पत्र सहित अधिकृत अधिकारियों द्वारा जारी संचार बंदी पास रहना आवश्यक है।

आयुक्त आष्टीकर ने चेताया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, संस्था अथवा संगठन के खिलाफ महाराष्ट्र कोविड-19 उपाय योजना की धारा 19 के अनुसार आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना का व्यापक बंदोबस्त।

भिवंडी एशिया की सबसे बड़ी पावरलूम नगरी है। जहां पर देश के कोने कोने से लोग अपनी रोजी रोटी की तलाश में आकर रहते हैं। हालांकि अभी तक यहां कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन यदि यहां कोरोना आई तो विकराल रूप ले सकती है।इसी के मद्देनजर मनपा प्रशासन द्वारा सड़कों, गली, मोहल्लों में कीटनाशक दवाईयों के साथ प्रतिदिन धुंआ का गुब्बार छोड़ते, सेनेटाइजर का छिड़काव कर रही है। इसके अलावा शिवाजी चौक पर मनपा प्रशासन द्वारा एंटी कोरोना स्प्रे केंद्र बनाया गया है।जहां राहगीरों पर सेनेटाइजर स्प्रे किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर