सार समाचार संकलन और संग्रहण नई दिल्ली से संजय दुबे के साथ पढ़ते, देखते और सुनते रहिए देश विदेश की खबरें ख़ास सिर्फ़ अग्निचक्र लाइव न्यूज नेटवर्क पर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान समाधान ‘ई-रुपी’ की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ ने यह जानकार दी। मोदी द्वारा सदैव डिजिटल पहल को बढ़ावा देने को रेखांकित करते हुए पीएमओ ने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान इच्छित लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं ताकि सरकार और लाभार्थी के बीच सीमित संपर्क बिंदु रहें।
मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री आर लालथांगलियाना ने रविवार को दावा किया कि सीमा विवाद के बाद बराक घाटी में चलाए जा रहे नाकेबंदी अभियान प जरिये असम, मिजोरम के लिए आने वाले कोविड-19 जांच किट समेत अन्य चिकित्सा आपूर्ति को बाधित कर रहा है।
संसद के मॉनसून सत्र में लगातार सदन की कार्यवाही स्थगित किए जाने पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि संसद के कामकाज नहीं करने के लिए वह पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।
अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छोटे दलों के साथ गठबंधन को तैयार, उन्हें भाजपा के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश रहेगी।
लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में मंदिर ट्रस्ट को शहर के प्रमुख मंदिरों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय को उड़ाने की धमकी वाला पत्र मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने कहा कि पुलिस इन पत्रों की जांच कर रही है।
दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 14,36,350 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कुल 14,10,714 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। अबतक कुल 25,054 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना के अभी 582 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मामले भी 600 के करीब पहुंच गए हैं।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश की आर्थिक राजधानी कराची सहित दक्षिण सिंध के शहरी इलाकों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। शनिवार से प्रभावी हुआ लॉकडाउन आठ अगस्त तक जारी रहेगा। हालांकि, सिंध सरकार के इस फैसले का संघीय सरकार और कारोबारियों ने विरोध किया है।
फ्लोरिडा के अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और राज्य में कम से कम दो इलाके ऐसे हैं, जहां पिछले वर्ष की गर्मियों के मुकाबले इस बार अधिक मामले सामने आए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने गवर्नर से आपात स्थिति की घोषणा करने की मांग की है।
रूस की सेना ने सोमवार को एक नयी हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का कामयाब परीक्षण किया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूस के उत्तर में श्वेत सागर में स्थित एडमिरल गोर्शकोव युद्धपोत से यह परीक्षण किया गया।
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्होंने बधाई दी।
बेंगलुरु में सिलिकॉन वैली सहित राज्य में संभावित तीसरी कोविड लहर को गंभीरता से लेते हुए, ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका बीबीएमपी कर्नाटक को सप्ताह के अंत में प्रतिबंधों की सिफारिश करने और रात में अंकुश लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने शनिवार को मध्यप्रदेश के 22 जिलों के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने शनिवार को कहा कि अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए जारी किये गये हैं।
टोक्यो युवा खिलाड़ियों से सजी भारत की पुरुष हॉकी टीम रविवार को ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के चार दशक बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति आधारित जनगणना का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाने के लिए सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गए हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने खुद को ‘सेकेंड लालू’ घोषित कर दिया है। तेजप्रताप ने इस नाम से एक फेसबुक पेज बनाया है। इस पेज से उन्होंने लाइव आकर अपनी बात भी रखी है।
बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग से नाराज चल रहे विकासशील इंसान पार्टी वीआईपी के प्रमुख और मंत्री मुकेश सहनी सोमवार की शाम हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पहुंचे।
बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात इनोवा कार और हाईवा की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इनोवा कार गया की तरफ से आ रही थी जबकि हाईवा उसके विपरीत दिशा से गया की ओर जा रही थी।
सार समाचार संकलन और संग्रहण नई दिल्ली से संजय दुबे के साथ पढ़ते, देखते और सुनते रहिए देश विदेश की खबरें ख़ास सिर्फ़ अग्निचक्र लाइव न्यूज नेटवर्क पर।