मुंगेली जिला में फास्टरपुर थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने दी भव्य विदाई।

मुंगेली जिला में फास्टरपुर थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने दी भव्य विदाई।

जिला चीफ ब्यूरो पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।

मुंगेली सेतगंगा दिसंबर 2020 से पदस्थ थाना प्रभारी संजीव ठाकुर महज सात माह ही थाना फास्टरपुर में प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे। इस बीच उनके द्वारा किये गए कार्यों की वजह से ग्राम फास्टरपुर के डॉ.सुरेश केशरवानी, डॉ.रामचंद्र शर्मा, युवा नेता योगेन्द्र शर्मा, दीपेंद्र धृतलहरे ग्राम सिल्ली, सरपंच दिनेश पात्रे, सेतगंगा सरपंच जय देवांगन, बोदा सरपंच कन्हैया ठाकुर, उदका सरपंच भगत दिवाकर, बजरंग दल नेता यशवंत सिंह, नीरज केशरवानी, मनीष पटेल, विजय यादव सहित आसपास के सम्मानीय व्यक्तियों के साथ साथ थाना प्रभारी संजीव ठाकुर द्वारा गठित पुलिस मित्र उपस्थित होकर साथ में काम किये पलों को याद किये और थाना प्रभारी संजीव ठाकुर को पृथक पृथक ग्रामों से कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित करके विदाई दिए।

Villagers gave a grand farewell to Fasterpur police station in-charge in Mungeli district.

एसडीऒपी मुंगेली तेजराम पटेल भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। थाना फास्टरपुर क्षेत्र के पूरे 91 ग्राम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल स्वयं उपस्थित रहकर थाना प्रभारी संजीव ठाकुर को सतत मार्गदर्शन करते रहते थे। जिसके कारण थाना प्रभारी के कार्यों से पूरे ग्राम क्षेत्र में लोग काफी खुश थे। स्वयं एसडीओपी तेजराम पटेल, थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के साथ कोविड 19 कोरोना काल के दौरान अति संक्रमित ग्राम में कंधे से कंधे मिलाकर पुलिस स्टाफ के साथ थाना प्रभारी संजीव द्वारा गठित पुलिस मित्रों को मोटिवेट करते थे। जिसके कारण थाना प्रभारी संजीव ठाकुर की विदाई समारोह में उन्हें अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित थे।

सभी ने साथ मिलकर विदाई समारोह में किये गए कार्यो को याद करके स्थानांतरित थाना प्रभारी को सजे हुए कार में बैठाकर कोरोना योद्धा सम्मान एवं फूलमाला के साथ अविस्मरणीय पलों को याद करते हुए भव्य विदाई दिए। इस बीच मिडिया प्रभारी अखिल टोन्डर और नरेंद्र जायसवाल भी उपस्थित रहे।

Villagers gave a grand farewell to Fasterpur police station in-charge in Mungeli district.

मुंगेली से पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *