स्वच्छता जागरूकता पर परिचर्चा का आयोजन।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। नेहरू युवा केंद्र, हरदा द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी के नेतृत्व में “स्वच्छता पखवाड़ा 1 अगस्त से 15 अगस्त 2021” के अंतर्गत आज हरदा जिले में “क्लीन विलेज ग्रीन विलेज” कार्यक्रम के तहत परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ता के रूप मे अभिनव कला एवं शैक्षणिक संस्थान के श्री हरीश गोहिया और हरदा डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर श्री नीरज गुर्जर ने स्वच्छता अभियान के महत्व और स्वच्छता समन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिला अधिकारी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह और स्वच्छता का संदेश देने हेतु डस्टबिन दिए गए। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता के पम्फलेट का वितरण किया गया।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक पंकज पटवारे, मयंक शर्मा, चिराग शर्मा, दीपांशु राठौर, आरती भिलाला, विशाल चौहान, नेहा चिल्लोरे, सागर और पूर्व स्वयंसेवक एवं युवा मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा और राहुल जाट सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।
खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च 24 अगस्त से।
हरदा में संचालनालय, खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार खेल अकादमियों के लिये टेलेन्ट सर्च का आयोजन 24 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 के मध्य नेहरू स्टेडियम हरदा में खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं जनजातिय कार्य विभाग के सहयोग से किया जाना है। इस टेलेन्ट सर्च में जिला स्तर से खेल में रूचि रखने वाले 7वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के खिलाड़ी, जिनकी आयु कम से कम 12 वर्ष हो, ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। इस हेतु आयु की गणना 1 जुलाई 2021 की स्थिति में की जावेगी। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फार्म 09 अगस्त 2021 की प्रातः 8.00 बजे से 18 अगस्त 2021, तक https://dsywmp.gov.in/Talentsearch2021 पर खिलाड़ियों द्वारा जानकारी दर्ज की जा सकती है।जिला स्तर पर चयन ट्रॉयल में खिलाड़ी को 7 फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने होंगे। फिजिकल फिटनेस में बॉडी कंपोजिशन बीएमआई, बैलेंस फ्लेमिंगो टेस्ट, फ्लैक्सिबिलिटी सीट एंड रन टेस्ट, स्पीड, एब्डोमिनल स्ट्रैंथ, मस्क्यूलर इंड्युरेन्स एवं एरोबिक इंङ्युरेन्स शामिल हैं।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।