यातायात पुलिस हरदा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु वाहनों पर लगाई गई रेडियम पट्टियाँ।
शहर में ठीक की गई यातायात व्यवस्था।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। दिनांक 12 अगस्त 2021 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ द्वारा कृषि उपज मंडी हरदा में लगभग 80 वाहनों ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, लोडिंग ऑटो आदि के पीछे रात्रि में विजन हेतु रेडियम पट्टियां लगाई गईं |
21 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 7750 रूपये का समन शुल्क वसूला गया है। जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, तीन सवारी, मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट, बडे वाहनों में प्रेशर हार्न एवं ओवर हाईट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।
शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु प्रतिदिन तीन बार बाजार क्षेत्र में सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया जा रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ एएसआई बसंत चौधरी, सोबरन पटेल, प्रधान आरक्षक महेश शर्मा, अमर,उमेश, आरक्षक अभिषेक साध होशियार एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।