गांजा तस्कर की धमकी से पत्रकारों में रोष क्या बड़ी घटना के इंतजार में है विभाग।
वाराणसी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मैं सारनाथ पुलिस की कार्यशैली पर उठा सवाल गांजा तस्कर कब होगा गिरफ्तार
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
शकुन टाइम्स के उप संपादक बजरंगबली तिवारी को धमकी मिलने के संदर्भ मे पत्रकारो ने कमिश्नरेट पुलिस उपायुक्त को त्वरित कार्यवाही करने के लिए दिया ज्ञापन।
वाराणसी जिला मुख्यालय पर वृहस्पतिवार को पत्रकार को धमकी मिलने के पश्चात आक्रोशित पत्रकारो ने कमिश्नरेट पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन सौपा। जिस पर कमिश्नरेट पुलिस उपायुक्त द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वाशन पत्रकारो को दिया गया। इस दौरान शकुन टाइम्स समाचार पत्र के उप संपादक बजरंग बलि तिवारी, अशोक पाण्डेय, अजीत कुमार दादा, श्रीकान्त उपाध्याय, दीनदयाल सिंह, संतोष सिंह, बबलू चौरसिया, दीपा मौर्या, अतुल राय, रिषभ पाठक सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
आपको बता दे कि दरअसल10 अगस्त को सारनाथ थाना क्षेत्र के पुरानापुल चौकी अन्तर्गत खुलेआम धड़ल्ले से गाँजा बेचा जा रहा था। जिसकी सूचना पत्रकारो द्वारा स्थानीय चौकी पर देकर फैंटम द्वारा पकड़वाकर चौकी भेजवा दिया गया।जिससे बौखलाए गाँजा तस्कर मौंटी द्वारा भिन्न भिन्न कई नंबरो से फोन करके पहले प्रलोभन और बाद मे प्रलोभन न मानने पर धमकी दी जाने लगी।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।