गांजा तस्कर की धमकी से पत्रकारों में रोष क्या बड़ी घटना के इंतजार में है विभाग।

गांजा तस्कर की धमकी से पत्रकारों में रोष क्या बड़ी घटना के इंतजार में है विभाग।

वाराणसी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मैं सारनाथ पुलिस की कार्यशैली पर उठा सवाल गांजा तस्कर कब होगा गिरफ्तार

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

शकुन टाइम्स के उप संपादक बजरंगबली तिवारी को धमकी मिलने के संदर्भ मे पत्रकारो ने कमिश्नरेट पुलिस उपायुक्त को त्वरित कार्यवाही करने के लिए दिया ज्ञापन।

There anger among journalists due to the threat of ganja smuggler

वाराणसी जिला मुख्यालय पर वृहस्पतिवार को पत्रकार को धमकी मिलने के पश्चात आक्रोशित पत्रकारो ने कमिश्नरेट पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन सौपा। जिस पर कमिश्नरेट पुलिस उपायुक्त द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वाशन पत्रकारो को दिया गया। इस दौरान शकुन टाइम्स समाचार पत्र के उप संपादक बजरंग बलि तिवारी, अशोक पाण्डेय, अजीत कुमार दादा, श्रीकान्त उपाध्याय, दीनदयाल सिंह, संतोष सिंह, बबलू चौरसिया, दीपा मौर्या, अतुल राय, रिषभ पाठक सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

There anger among journalists due to the threat of ganja smuggler

आपको बता दे कि दरअसल10 अगस्त को सारनाथ थाना क्षेत्र के पुरानापुल चौकी अन्तर्गत खुलेआम धड़ल्ले से गाँजा बेचा जा रहा था। जिसकी सूचना पत्रकारो द्वारा स्थानीय चौकी पर देकर फैंटम द्वारा पकड़वाकर चौकी भेजवा दिया गया।जिससे बौखलाए गाँजा तस्कर मौंटी द्वारा भिन्न भिन्न कई नंबरो से फोन करके पहले प्रलोभन और बाद मे प्रलोभन न मानने पर धमकी दी जाने लगी।

There anger among journalists due to the threat of ganja smuggler

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *