सावन का आखिरी सोमवार: मंत्रोच्चार के बीच बड़ी पाएगा में बने असंख्य शिवलिंग।
सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।
सागर। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को केशवगंज स्थित बड़ी पाएगा में ओम नमः शिवाय मंत्रोच्चार के बीच पंडित रघु शास्त्री के नेतृत्व में वहां के निवासियों ने मिट्टी के असंख्य शिवलिंग बनाए।
शिव भक्ति गीतों के बीच रिमझिम फुहारों के चलते सभी महिलाओं ने असंख्य रुद्री निर्माण कर उनका पंचामृत से अभिषेक किया! इस बीच पंडाल स्थल पर श्रावण सोमवार का विशेष पूजन कहानी सुना कर किया गया। हवन के बाद पंडित रघु शास्त्री ने श्रावण मास का महत्व बताते हुए सभी से सोमवार का व्रत करने की बात कही। शिवलिंग निर्माण के बाद सभी महिलाओं ने गाजे-बाजों के साथ चंपा बाग स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर स्थित जलाशय में रुद्रीओं का विसर्जन किया। सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ यह धार्मिक अनुष्ठान शाम 4:00 बजे तक अनवरत जारी रहा। इस दौरान श्रावण मास में धतूरा; अकुआ; बेलपत्र और समी का विशेष महत्व क्यों है इस बारे में बताते हुए पूजन किया गया।
सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।