महंगाई और भ्रटाचार के विरोध में सपाइयों ने निकाली रैली।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। समाजवादी पार्टी युवजनसभा प्रदेश सचिव वरुण सिंह, महिला सभा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांशु यादव, युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू और पूर्व प्रदेश सचिव सयुस ई0 विवेक सिंह ने सुंदरपुर, रोहितनगर, कौशलेश नगर, बटुआपुर, दशमी के इलाकों में लोगों से जनसम्पर्क कर दिनांक 19 अगस्त को समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी अध्यक्ष संजय चौहान द्वारा निकाले जा रहे महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय, महिला उत्पीड़न, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी समेत जनहित के मुद्दों पर निकलने वाली यात्रा में शामिल होकर सरकार को आइना दिखाने की अपील की गई। युवजनसभा प्रदेश सचिव वरुण सिंह ने कहा आज महंगाई ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।
आम आदमी केवल रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने में अपना जीवन बर्बाद कर रहा है। महिला सभा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांशु यादव ने कहा महिलाओं और बेटियों के उत्पीड़न में उत्तरप्रदेश अग्रिम पंक्ति में दिख रहा है। योगी राज की यही सबसे बड़ी उपलब्धि दिख रही है जो उन्नाव, हाथरस, बदायूँ सहित पूरे यूपी में रोज़ ब रोज़ घटनाएं घट रही हैं। युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा बेरोजगारी की न्यूनतम दर के आंकड़े सदन में पेश करने से यह सरकार डरती है। नौजवानों को अधिकार मांगने पर लाठियां दी जा रही हैं। पूर्व प्रदेश सचिव सयुस ई0 विवेक सिंह ने स्थानीय लोगों को भय, भूख, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होने का आह्वान किया और अन्याय के खिलाफ इस अभियान का हिस्सेदार बनने की अपील की।
जनसम्पर्क कर जनमत जुटाने वालों में प्रमुख रूप से वरुण सिंह, श्रीमती प्रियांशु यादव, सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, ई0 विवेक सिंह, वीरेन्द्र यादव, रवि कुमार बिन्द उर्फ भानु, आलोक गुप्ता जेड हनुमान यादव,अरविंद यादव गोलू, योगेंद्र आर्या, आकाश पांडेय, उमेश सोनकर गब्बर, राखी मौजूद थे।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।