जसपुरा पुलिस ने 24 लाख रूप्ए कार से किये बरामद। वाहन चेकिंग के दौरान तलाशी में छत्तीसगढ़ के निवासी निकले।

जसपुरा पुलिस ने 24 लाख रूप्ए कार से किये बरामद।
वाहन चेकिंग के दौरान तलाशी में छत्तीसगढ़ के निवासी निकले।

ईटा भट्ठा मजदूरों के भुगतान का पैसा होने का दिया गया हवाला।

बांदा से अमर सिंह पप्पू यादव की रिपोर्ट।

जसपुरा/बांदा। थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत कार सवार लोगों से 24 लाख 34 हजार रुपए बरामद किया है। वाहन चेकिंग के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने एक टाटा सफारी गाड़ी को रोकने की कोशिश की जिसे भागने पर दौड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी में सवार लोगों के पास से 24 लाख 34 हजार रुपए बरामद हुआ। कार सवार छत्तीसगढ़ निवासी लोगों ने बताया है कि यह पैसा ईंट भट्ठा में मजदूरी करने वालों का बताया गया है उन्हें देना है। पुलिस ने जीएसटी विभाग को सूचित किया है। थाना पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान चौराहे के पास से सफारी गाड़ी को रुकने का इशारा किया था लेकिन चालक भागने के फिराक में था। पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया वहीं थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी में बैठे उदय सर, निषाद राका जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़, शिवशंकर निषाद आखोली जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ और तुलेश निषाद धोबघाटी जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ की तलाशी ली गई। उनके पास से रुपयों से भरा बैग मिला। पूछताछ में बताया गया कि हम लोग इटावा जिले के एक भट्टा से पैसा लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे हैं जो मजदूर भट्टा में काम करते हैं उन्हें पैसा देना है। देर शाम कानपुर से इनकम टैक्स के डिप्टी डायरेक्टर गौरव गर्ग पहुंचे मामले की जांच की जा रही।

Jaspura police recovered 24 lakh rupees from the car.

बाँदा अमर सिंह पप्पू यादव की रिपोर्ट

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *